<p>परिवहन निगम की बस में मनाली से कुल्लू आ रहे एक दिव्यांग को शराब पिये हुए बस कंडक्टर ने यात्रियों से भरी बस में जलील कर दिया। यही नहीं उसे बस से भी उतार दिया। यह घटना हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो की बस नंबर एचपी 66 3814 मनाली से हरिद्वार जा रही बस में सामने आई है। इसी बस में सीट नंबर 2 पर दिव्यांग व्यक्ति प्रदीप कुमार मनाली से कुल्लू आ रहा था। जब बस चालक ने उनसे किराये के लिए कहा तो उन्होंने अपना बस यातायात का पास दिखाया। लेकिन बस चालक ने पास को दरकिनार करते हुए उनसे 50 रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि वे आज तक इसी पास से सरकारी बस में सफर करते हैं। लेकिन परिचालक ने कोई दलील नहीं सुनी और बस पास को भी उनके मुंह पर फेंक दिया और उन्हें बस से उतार दिया। इससे भरी बस में प्रदीप कुमार को अपमानित होना पड़ा।</p>
<p>बस से उतरकर वे आलू ग्राउंड में रोने लगे। जेब में पैसे भी कम होने के कारण उन्हें मनाली की ओर ही जाने को बाध्य होना पड़ रहा था। काफी देर बाद निगम की दूसरी बस एचपी 42 2056 आई। जिसमें वह चढ़ गए और वहीं पास कंडक्टर को दिखाया तो कंडक्टर ने उस पास को मान्य किया। हैरत की बात तो यह है कि प्रदीप कुमार का दिव्यांग बस पास 18 फरवरी, 2025 तक मान्य था। प्रदीप कुमार ने कहा कि वे कुल्लू में तो अपने काम से आए थे लेकिन उनके साथ जो बदतमीजी हुई है, वे इसकी शिकायत करने में ही दिनभर व्यस्त रहे। इस बारे में प्रदीप कुमार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से भी बात की।</p>
<p>उन्होंने कहा कि बस परिचालक ने शराब पी हुई थी और उनके मुंह से इसकी गंध भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। दिव्यांग होना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने इंसाफ के लिए लिखित में केलांग डिपो के कुल्लू कार्यलय में कर्मचारियों को लिखित में शिकायत दी है और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।<br />
</p>
<p> </p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…