Follow Us:

निरमंड मारपीट मामला: युवती को पीटने के आरोपों पर दंपती टीचर और बेटी पर भी दर्ज हुई FIR

➤ कुल्लू के निरमंड में दंपती टीचर और बेटी पर FIR दर्ज
➤ किन्नौर की लड़कियों ने लगाया मारपीट व जातिगत अपमान का आरोप
➤ दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज हुई क्रॉस FIR


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमंड में मारपीट मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दंपती टीचर रामेश्वरी देवी, उनके पति जगदीश चंद और बेटी प्रकृति एक युवती की जमीन पर लात-घूंसों और थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जहां पुलिस पर सवाल उठे, वहीं अब इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

पहले चरण में रामेश्वरी देवी की शिकायत पर पुलिस ने किन्नौर की मुस्कान, पूजा और अंशू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि तीनों ने शराब के नशे में गाड़ी रोकी, मारपीट की और उपद्रव मचाया। इसी शिकायत पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया।

लेकिन इसके बाद पीड़ित मुस्कान और पूजा ने भी ब्रो थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने दंपती टीचर और उनकी बेटी पर जातिगत अपमान, महिला अधिकारों के उल्लंघन और बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, दोनों युवतियों ने पुलिस थाना इंचार्ज और एक जवान पर भी बेल्ट और थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया। युवतियों का कहना है कि उनके पास इस घटना के वीडियो भी सबूत के तौर पर मौजूद हैं।

वीडियो में साफ दिखा कि लड़की को जमीन पर गिराकर लगातार पांव से मारा गया और गालियां भी दी गईं। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं क्योंकि शुरुआत में सिर्फ दंपती टीचर की शिकायत पर ही कार्रवाई हुई थी।

अब 18 सितंबर को युवतियों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामेश्वरी देवी, जगदीश चंद और उनकी बेटी प्रकृति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच डीएसपी चंद्र शेखर की निगरानी में चल रही है।