प्रदेश में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर आज एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा लडभड़ोल बाजार में रैली निकाली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में कार्यरत एनसीसी अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गौरवाविंत का दिन है.
उन्होंने कहा कि 28 सितंबर 2016 को जब पूरा देश सो रहा था. उस दिन आधी रात को हमारे देश के 150 जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में पीओके में बहुत ही जबरदस्त अटैक किया था. 28-29 सितंबर 2016 की रात भारत के पराक्रमी वीरों ने अपने जांबाज भाईयों के बलिदान का बदला लिया था.
पाकिस्तान की बाउंड्री में 3 किलोमीटर अंदर जाकर उन्होंने पाकिस्तान के बंकरों को ध्वस्त किया और 45 आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी जीत हमारे लिए क्या हो सकती है. 28 सितंबर 2016 की आधी रात को यह सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया.
आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया उन्होंने कहा कि हर वर्ष 29 सितंबर को यह दिन मनाया जाता है. देश के उन वीर जवानों का सम्मान करें और उनका सम्मान करें. हमारी रैली का यही मकसद है.