➤ लाहौल-स्पीति पुलिस ने आयोजित किया नशा विरोधी वॉलीबॉल टूर्नामेंट
➤ 11 टीमों ने लिया भाग, पुलिस ‘A’ टीम रही विजेता
➤ खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास
केलांग (लाहौल-स्पीति), 27 जुलाई। जिला पुलिस लाहौल-स्पीति द्वारा नशा विरोधी जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय एंटी ड्रग अवेयरनेस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना और उन्हें खेलों, अनुशासन और सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना रहा।
कुल 11 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस ‘A’ टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) केलांग ‘B’ टीम उपविजेता रही।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वन मंडल अधिकारी (DFO) श्री अनीकेत वानवे द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं को जीवन में अनुशासन, संयम और ऊर्जा की ओर ले जाते हैं तथा नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी साधन हैं।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि AC to DC कल्याणी गुप्ता (HAS) उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए खेलों की प्रेरणा दी।

जिला पुलिस अधीक्षक, रश्मि शर्मा (HPS) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“नशा एक धीमा ज़हर है जो युवाओं के भविष्य को निगल रहा है। जिला पुलिस का प्रयास है कि खेलों और रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर किया जाए।”
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी युवाओं से खेलों को अपनाने और नशे से दूर रहने की अपील की।
यह आयोजन जन-जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में जिला पुलिस का एक प्रभावशाली कदम रहा, जिसे क्षेत्रवासियों ने भरपूर सराहना दी। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई।




