केलांग: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल के विकासात्मक कार्यों पर 54 करोड 24 लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है जिससे लाहौल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है| यह बात विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर ने केलांग मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनजातिय उपयोजना के तहत आवंटित धनराशि के तहत करवाए जा रहे विभिन्न विभागों की कार्य योजना की रूपरेखा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही|
विभाग बार विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क बिजली पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्राथमिकता रखें| विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में 126 करोड रुपए की 68 सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बृहद कार्य योजना तैयार की गई है जिसका जल्द ही धरातल पर किया क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा और लोगों को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं से जुड़ी मुश्किलों से जल्द ही निजात मिलेगी और यह भी कहा कि खांडीप सिंचाई कुहल से 16 गांव की किसान और बागवान लाभान्वित होंगे|
उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग चंद्रभागा नदी के किनारों पर बोरबेल के लिए भूमि चयनित करें और सर्दियों के लिए निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने की कार्य योजना को जल्द तैयार करें| उन्होंने यह भी कहा कि लाहौल स्पीति में गुणात्मक शिक्षा को बल देने के लिए स्कूलों में क्लस्टर व टीचिंग स्टाफ के युक्तिकरण की प्रक्रिया को भी जल्द अंजाम दिया जाएगा| लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिलोकनाथ सराय भवन, थीरोट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदी को भी शीघ्र ही लोक अर्पित कर दिया जाएगा |
उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश जारी किए की मणिमहेश मंदिर, मिलिंग शिव मंदिर नीलकंठ महादेव के संपर्क मार्गों पर धार्मिक पर्यटन स्थलों के इतिहास के साइनेज स्थापित किए जाएं ताकि पर्यटकों को सटीक जानकारी मिल सके| विधायक रवि ठाकुर ने जिला लाहौल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से उजागर करने के लिए वन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि तांदी संगम घाट अन्य पर्यटक स्थलों पर इको टूरिज्म सोसायटी के माध्यम से सौंदर्यकरण कार्य को अंजाम दिया जाए ताकि अनछुए पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आमद बढ़ सके और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सकें|
उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि लाहौल के लिए 4 नई इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई हैं और केलांग बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया गया है जल्द ही मई माह में इन का लोकार्पण किया जाएगा | बैठक में उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कम समय अवधि होने के कारण जनहित से जुड़े सभी विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान करें और गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें|
जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा ने सिसू क्रिकेट स्टेडियम के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से बजट का प्रावधान करने के लिए भी विधायक रवि ठाकुर से अनुरोध किया | विधायक रवि ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से इस मामले को उजागर किया जाएगा और समुचित व्यवस्था की जाएगी | बैठक में उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे |
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…