हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलागं में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 अगस्त से 16 अगस्त2023 तक आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी आज मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनजातीय उत्सव में इच्छुक सभी कलाकारों को सूचित किया जाता है कि अपनी प्रस्तुति देने के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि दिनांक 6 अगस्त 2023 सायं 5:00 बजे तक अपने आवेदन उपयुक्त कार्यालय केलागं में जमा करवा सकते हैं
उन्होंने बताया कि जो इच्छुक कलाकार अपने आवेदन कार्यालय में बाई हैंड जमा नहीं करवा सकते है तो वह ईमेल DC-lah-hp@nic.in के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते है इस जनजातीय उत्सव में स्थानीय कलाकारों को महत्त्व दिया जाऐगा तथा देश प्रदेश के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे सकते है



