Follow Us:

भारी बारिश के कारण हुआ लैंडस्लाइड, NH 505 बंद, दोनों ओर लगी गाड़ियों की लंबी कतार

पी. चंद |

देश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को अब गर्मी से राहत मिल रही है. मानसून ने देश के ज्यादातर हिस्सों में अपनी दस्तक दे दी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, हिमाचल की बात की जाए जो प्रदेश में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. पुलिस पोस्ट कोकसर से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह भुसखलन के कारण काजा-लोसर सड़क (NH-505) छतरू के पास बन्द हो गई है.

दोनों तरफ से सभी तरह के वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है. लैंड स्लाइड के कारण NH 505 बन्द हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रदेश में बारिश होने से कई इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की लगातार घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है.