Follow Us:

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ

desk |

श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पात्र युवाओं को अनुदान के लिए आवेदन करने और इसका लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि http://www.rgssy.com  पोर्टल पर जाकर युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देेश्य युवाआंे को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी उद्यमशीलता को बढ़ाना है।

इस योजना के तहत हिमाचल के युवाओं को अनुदान के रूप में प्रोत्साहन, रियायतों और अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। परिवहन विभाग के जिन पात्र आवेदकों की पहचान कर श्रम एवं रोजगार विभाग को सिफारिश की है, वे ई-टैक्सी की खरीद के लिए पोर्टल पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।