पुलिस ने एक पिकअप में लादी गई 4 भैंसों और 3 बच्चों को नाके के दौरान पकड़ा। पुलिस ने यह नाका मादक द्रव्यों की तश्करी पर रोक लगाने के लिए लगाया हुआ था।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने नाके के दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक पिकअप को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान उन्होंने पिकअप से 4 भैंसें और 3 बच्चे बरामद किए, जिन्हें बड़ी क्रूरता के साथ बांधा हुआ था। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।