Follow Us:

कुल्लू जातीय भेदभाव मामला, पीएम मोदी को पत्र लिख कार्रवाई की मांग

पी.चंद |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कुल्लू में दलित छात्रों के साथ हुए भेदभाव मामले में एक दलित ने पीएम मोदी को पत्र लिख एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिमला निवासी रवि कुमार दलित ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें कुल्लू कार्यक्रम के दौरान दलित बच्चों को अस्तबल में बिठाए जाने और मिड- डे मील के दौरान भी स्वर्ण जातियों के बच्चों के साथ दलित बच्चों न बैठने दिए जाने की बात को प्रमुखता से उठाया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश में हो रहे दलितों के साथ भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देश देने की मांग की है। साथ कुल्लू मामले में पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि बीते 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में छात्रों की परीक्षा को लेकर तनाव दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कुल्लू के चेष्टा स्कूल में दलित बच्चों के साथ भेदभाव किया गया था।