Follow Us:

हिमाचल: जाली पहचान पत्र और अवैध हथियार के साथ सेना अधिकारी पकड़ा गया

➤ डगशाई में फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार
➤ आरोपी के पास से 12 बोर की बिना लाइसेंस बंदूक और कई जाली पहचान पत्र बरामद
➤ पुलिस ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया, संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के डगशाई में सेना से जुड़े एक गंभीर और चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में एक लेफ्टिनेंट कर्नल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को देहरादून से हिरासत में लिया गया और कोर्ट से मंजूरी लेकर उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी दी कि डगशाई में तैनात एक सेना अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी यूनिट के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने कई जाली पहचान पत्र तैयार करवाए हैं। इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सशस्त्र बल पहचान पत्र शामिल हैं। खास बात यह रही कि इन सभी दस्तावेजों पर आरोपी की ही फोटो थी लेकिन नाम ताहिर मुस्तफा लिखा हुआ था।

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। आरोपी के पास से 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद हुई, जिस पर न तो किसी कंपनी का मार्का था और न ही सीरियल नंबर। यह हथियार बिना लाइसेंस के रखा गया था। दरअसल, 23 अगस्त 2023 को मुख्यालय 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के आदेश पर गठित बोर्ड ने आरोपी से बंदूक और कथित सरकारी दस्तावेज जब्त किए थे।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने एक ही मोबाइल नंबर पर तीन अलग-अलग नामों से पहचान पत्र बनवा रखे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास यह बिना लाइसेंस हथियार कैसे आया और उसने जाली दस्तावेज बनवाने के पीछे क्या मकसद रखा।

गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी वर्ष 2023 में डगशाई में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल तैनात रहा था। उस समय भी उसके खिलाफ पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप सामने आए थे। ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।