- पांच जिलों में हल्की बारिश: शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना।
- शिमला में ओलावृष्टि से नुकसान: सेब और मटर की फसल को भारी क्षति, बागवानों के एंटी हेल नेट भी टूटे।
Himachal Pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी खराब मौसम के बाद अब राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के पांच जिलों—शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में आज हल्की बारिश के साथ अन्य जिलों में मौसम साफ रहा और धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन किसी बड़े मौसम परिवर्तन की संभावना नहीं है।
IMD ने अनुमान लगाया है कि कल से अगले पांच दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में वृद्धि होगी। बीते कुछ दिनों में कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ था, जिससे तापमान सामान्य से नीचे चला गया था।
शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे ठंड फिर लौट आई है। खासतौर पर शिमला जिले में सेब और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। सेब बागवानों ने अपनी फसल को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट लगाए थे, लेकिन भारी ओलावृष्टि के कारण ये क्षतिग्रस्त हो गए। ओलावृष्टि से जिन क्षेत्रों में सेब के फूल आ रहे थे, वहां फसल की संभावना अब कम हो गई है।