Follow Us:

हिमाचल में ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी, टूरिस्ट के लिए ब्लैक आइस अलर्ट

Western Disturbance February 2025:  हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। लाहौल स्पीति, कुल्‍लू,  किन्‍नौर चंबा में सुबह से ही मौसम खराब है और अधिक उंचाई वाले पर्वतों में हलकी बर्फबारी हो रही है। कांंगड़ा में भी कई स्‍थानों पर मौसम खराब है। जबकि, राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई है।

ब्लैक आइस के कारण बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, टूरिस्ट के लिए एडवाइजरी जारी


लाहौल स्पीति जिले में ताजा बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमने से ब्लैक आइस बनने लगी है, जिससे वाहन फिसलने का खतरा बढ़ गया है।बीती शाम पागल नाला में एक टाटा सूमो फिसलकर नाले में गिर गई, जिसमें दो लोगों को हल्की चोटें आईं। प्रशासन ने ऊंचे क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

अगले तीन दिन मौसम साफ, 14 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय


मौसम विभाग के अनुसार 13 फरवरी तक हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 14 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 16 फरवरी तक दोबारा बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

सामान्य से 75 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी, सूखे की स्थिति

हिमाचल में इस विंटर सीजन में अब तक सामान्य से 75 प्रतिशत कम वर्षा और हिमपात दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से 10 फरवरी तक आमतौर पर 114.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार केवल 29.5 मिमी वर्षा हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ बार-बार सक्रिय तो हो रहा है, लेकिन कमजोर पड़ने के कारण पर्याप्त बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही है।

बीते दिन भी कमजोर रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने 10 फरवरी को हिमाचल के सात जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। हालांकि, लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रही।