हिमाचल प्रदेश में पहली जून को होने वाले लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पुलिस और एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने 5.51 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी है।
विभाग ने 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 3,81,343 लीटर शराब जब्त की है।
इसके अलावा पुलिस विभाग ने अब तक 64.18 लाख रुपये की 32 किलोग्राम चरस, 1.03 करोड़ की करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन और 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है।
वहीं, अब तक करीब 3.35 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।
यह जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।
बता दें कि हिमाचल में चुनाव के दौरान शराब का खूब दौर चलता है। वोटर्स को लुभाने के लिए प्रदेश में शराब बांटी जाती है। इस बात की सच्चाई चुनाव संबंधी जारी ये आंकड़े दे रहे हैं।