Follow Us:

PMGSY में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 जिलों की सूची जारी, मंडी को मिला दूसरा स्थान

|

केंद्र सरकार ने साल 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 30 जिलों की लिस्ट जारी की है। केंद्र सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट में हिमाचल के चार जिलों मंडी, कांगड़ा, चंबा और शिमला ने टॉप 30 में अपना स्थान बनाया है।

लिस्ट में जम्मू-कश्मीर का जिला उधमपुर देश भर में पहले स्थान पर है। वहीं, हिमाचल का जिला मंडी दूसरे और उत्तराखंड का पिथोरागढ़ जिला तीसरे स्थान पर है। इन जिलों में साल 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उधमपुर में 644.05 किलोमीटर सड़क निर्माण, मंडी में 421.888 किलोमीटर सड़क निर्माण और पिथौरागढ़ में 363.888 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है।

इसके अलावा हिमाचल का जिला कांगड़ा 244.075 किलोमीटर सड़क निर्माण के साथ 20वें स्थान पर, चंबा 238.216 किलोमीटर सड़क निर्माण के साथ 21वें स्थान और शिमला 211.465 किलोमीटर सड़क निर्माण के साथ 28वें नंबर पर है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर ये सूची साझा की है। साथ ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी है।