Follow Us:

बाड़ी गुमाणू में लगा विशेषज्ञ डॉक्टरों का फ्री मेडिकल कैंप, 200 से अधिक लोगों की जांच

  • बाड़ी गुमाणू में 200 से अधिक लोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की स्वास्थ्य जांच।

  • प्रेस क्लब, सेवा भारती और HMRU के संयुक्त तत्वावधान में लगा फ्री हेल्थ कैम्प।

  • श्री हरिहर हॉस्पिटल, हिमाचल डेंटल कॉलेज और सरकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं।


मंडी जिले के बाड़ी गुमाणू क्षेत्र में रविवार को प्रेस क्लब मंडी, सेवा भारती और हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (HMRU) के संयुक्त प्रयास से एक विशाल बहु-विशेषज्ञ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेवा भारती छात्रावास परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें 200 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर ही टेस्ट और दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गईं, जिससे आम जनता को घर-द्वार पर विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं।

शिविर में ADC मंडी रोहित राठौर ने भी हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। साथ ही उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चों से मुलाकात कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों को विशेषज्ञ सेवाएं मिलना एक सराहनीय प्रयास है और इसके लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।

श्री हरिहर हॉस्पिटल गुटकर, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर और सरकारी क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर में सेवाएं दीं। इस टीम में शामिल डॉक्टरों में यूरोलॉजिस्ट डॉ. कमल के. सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पीसी. राणा, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. नवीन कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरीश एचबी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंदेल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज मंगोत्रा, सर्जन डॉ. अविनाश कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आनंद राजन, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत शर्मा और ENT विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत कुमार शामिल रहे।

प्रेस क्लब मंडी के महासचिव हंस राज सैनी ने बताया कि यह क्लब का पहला चिकित्सा शिविर था और भविष्य में ऐसे शिविर शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच हो सके। सेवा भारती के अध्यक्ष खेम चंद शास्त्री ने कहा कि इस सामूहिक प्रयास से ग्रामीण जनता को बड़ा लाभ मिला है और इस पहल को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

शिविर में मौजूद स्थानीय नागरिक सुरेश गुप्ता और प्रतिभा ठाकुर ने कहा कि उन्हें इतनी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर मिलना आश्चर्यजनक और सराहनीय लगा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।