हिमाचल

पहाड़ की तरफ देखकर ठंडा हो जाएगा सारा प्रेशरःरोहित

भारतीय टीम के कैप्टन हिट-मैन रोहित शर्मा ने धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड मैच से पूर्व प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सौ मैच खेलना बडी उपलब्धि होती है अश्विन ने लगातार भारत के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं रोहित ने कहा कि अंडर-19 हमने साथ खेला है, उन्होंने कहा कि वह पहले ओपनर बल्लेबाजी करते थे, अब गेंदबाज बने है जबकि में गेंदबाजी करता था, अब बल्लेबाजी करता हूँ वह टीम के लिए बेतहर है रोहित शर्मा ने कहा कि लगातार अभ्यास करने से खिलाड़ी निखरता है, वह एक बड़े टेस्ट मैच खिलाड़ी हैं।

हिटमेन ने कहा कि सीरीज का रिजल्ट क्या होने वाला है, इसका पता नहीं होता लेकिन दूसरी टीम की स्ट्रेंथ व अपनी टीम की स्ट्रेंथ को समझना मेरे लिए जरूरी होता है उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में मेरे लिए रन बनाना जरूरी है, बाकि खिलाड़ियों के लिए भी स्थिति को भांपते हुए खेलना व टीम को भी सही प्रयोग करना जरूरी है रोहित ने कहा कि खिलाड़ी घायल भी होते हैं या अन्य मामले हो टीम में जो खिलाड़ी हों उनसे बेहतर क्रिकेट खेलते हैं टेस्ट मैच में धर्य रख कर कमबैक कर सकते हैं कैप्टन ने कहा कि पिच कैसी भी हो, टीम को जीत के लिए खेलना है दोनों टीमों के लिए पिच एक बराबर रहती है, मैच में जीत दर्ज करना अति महत्वपूर्ण है

उन्होंने कहा कि ये सीरीज कमबैक करने वाली रही है उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलने वाले युवाओं ने टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है यंगस्टर्स को इसलिए टीम को रखा गया है कि उनके पास बेहतरीन गेम है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेम को बिल्ड करने को स्थिति सीखने होती है उन्होंने कहा कि प्रेशर भी अधिक रहता है, आऊट भी होते है, लेकिन उससे सीखने को मिलता है कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले भी धर्मशाला में टेस्ट मैच खेला है, ऐसे में बेहतरीन मैच रहा था उन्होंने कहा कि यहां अलग तरह का मौसम है, यहां हमें भी आइडिया नहीं है कि पिच किस तरह का रिएक्ट करेगा उन्होंने कहा कि इस सीरीज में मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है कि कैसे किस खिलाड़ी का प्रयोग करना है इसमें मुझे अपनी कप्तानी में भी सुधार करने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि अलग तरह के चलेंज मिलते है, तो खिलाड़ी और अधिक सिख पाता है आर अश्विन, जडेजा, बुमराह, कुलदीप व सिराज ने भी गेंद से कमाल किया है

कैप्टन शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है, जब उनके पास समय हो तो जरूर घरेलू क्रिकेट खेलना चाइए उन्होंने कहा ये क्रिकेट के लिए अति महत्वपूर्ण है।रणजी मुकाबले पिछले सप्ताह भी देख रहे थे, जिसमे कमाल का क्रिकेट देखने को मिलेगा रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप यादव ने घुटने के ऑपरेशन के बाद पिछले दो वर्ष में बेहतरीन खेल दिखाया है अपनी गेम में लगातार रिधम बनाकर खेल रहे हैं, तो ऐसे में उनके रूप में अच्छा ऑप्शन है, वह बल्लेबाजी में भी कमाल करते है, जोकि टीम के लिए फायदेमंद रहता है कुलदीप व ध्रुव ने रांची ने महत्वपूर्ण पारी खेली है कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में इतनी बार आये है यंहा तो घर वाला फिलिंग होता है, खाना भी घर वाला मिलता है यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं सब यंहा एन्जॉय कर रहे हैं पटीदार बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनको में टेलेंट प्लयेर बुलाता हूं

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है नए मौके में कई तरहः के प्रेशर होते है, लेकिन टीम की तरफ से उन्हें को दबाब नहीं हैं इंडिया में जैसा मौसम यहां है, वैसा कंही भी नहीं मिलता है उन्होंने कहा कि पहाड़ की तरफ देखकर प्रैशर भी ठंडा व शांत हो जाएगा।

Kritika

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

14 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

14 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

21 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

21 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

21 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

21 hours ago