Shiv Dham Hamirpur Construction: तमिलनाडु राज्य की तर्ज पर हमीरपुर जिले की धलोट पंचायत के गुलेला गांव में 10 कनाल भूमि पर भव्य शिव धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनवरी 2025 तक शिव धाम का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना में शिव महिमा का गुणगान थ्री डी लाइटों और म्यूजिकल फव्वारों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भगवान शिव की लीलाओं को रात के समय भी देख सकेंगे।
शिव धाम का 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य में मूर्ति और शिवलिंग की स्थापना, म्यूजिकल फव्वारे, झूले, और रंग-रोगन शामिल है, जिसे अगले एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 31 दिसंबर 2023 को 40 सदस्यों की कमेटी का गठन कर कार्य को गति दी गई।
शिव धाम के निर्माण के लिए मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और पंचायत निधि से 65 लाख रुपये, विधायक निधि से 15 लाख रुपये और ग्रामीणों के सहयोग व दान से 20 लाख रुपये एकत्रित किए गए हैं। इस प्रकार कुल एक करोड़ रुपये का बजट बनाया गया।
शिव धाम में भगवान शिव की 25 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से शिवलिंग मंगवाया गया है। धाम के चारों ओर भगवान शिव के विभिन्न रूपों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मूर्ति पर रात के समय थ्री डी प्रोजेक्टर और एलईडी लाइटों के माध्यम से शिव तांडव और लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
वास्तुकार धीरज कौशल ने शिव धाम का डिजाइन और मैप निशुल्क तैयार किया है। शिव धाम के बनने से धलोट पंचायत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पहली परियोजना है जो पंचायत स्तर पर इतनी भव्यता से की जा रही है।
पंचायत ने 40 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जिसमें अजय शर्मा अध्यक्ष, ज्योति देवी उपाध्यक्ष, किशोर महासचिव, रजत पठानिया सचिव और धीरज कौशल कोषाध्यक्ष हैं। इस कमेटी में 35 अन्य सदस्य भी शामिल हैं।