Follow Us:

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 HPAS और 8 HPPS अधिकारियों के तबादले

पी. चंद |

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने एक IPS अधिकारी और 8 HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। ये आदेश मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने जारी किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। नए तबादला आदेशों के मुताबिक 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी चारू शर्मा को एसडीपीओ बंजार लगाया गया है। 

इसके अलावा HPPS अधिकारी मनमोहन शर्मा को ASP विजिलेंस मंडी, सुरेन्द्र कुमार को SDPO नूरपुर, स्वेता ठाकुर को DSP विजिलेंस सोलन, संतोष कुमार शर्मा को DSP विजिलेंस बद्दी, अनिल कुमार-4 को DSP विजिलेंस ऊना, अनिल कुमार-5 को SDPO हरोली, विनय मिन्हास को DSP SDRF मंडी तैनात किया गया है। इसके अलावा वीरी सिंह को DSP 5th बटालियन महिला बस्सी लगाया गया है।

एक IAS और 11 HPAS के तबादले

इसके अलावा सरकार ने एक IAS और 11 HPAS अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। IAS अधिकारी राहुल जैन को एसडीएम धर्मपुर लगाया गया, धनबीर ठाकुर को एसडीएम ज्वालामुखी कांगड़ा, अशीष शर्मा को एसडीएम जयसिंहपुर कांगड़ा, नरेंद्र कुमार-।। डीसी सोलन का असिस्टें कमीशनर लगाया गया है, रजनीश कुमार को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ज्वाइंट डारेक्टर लगाया गया है।   

इसके अलावा डॉ. पूनम को एसडीएम शिमला अर्बन लगाया, संजय कुमार को जिविजनल कमिश्नर मंडा का असिस्टेंट कमिश्नर लगाया है। पारस अग्रवाल को एसडीएम च्चयोट मंडी लगाया, सोमिल गौतम को एसडीएम ज्वाली कांगड़ा लगाया, रति राम को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर सोलन और अर्की लगाया, स्वाति डोगरा को एसी टू डीसी किन्नौर रिकॉगपिओ लगाया, योगराज को एसडीएम बिलासपुर लगाया।