स्कैम की जांच करवाए, नहीं तो भाजपा करेगी बड़े आंदोलन का आगाज
धर्मशाला। पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकार जल्द इस स्कैम की जांच करवाए, नहीं तो भाजपा बड़े आंदोलन का आगाज करेगी।
धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के नाम पर बड़े घोटाले की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सार्वजनिक मंचों पर ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन प्रदेश के जिला ऊना के पेखूवेला में लगे 32 मेगावाट के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा गोलमाल हुआ है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट की कमिश्निंग 15 अप्रैल 2024 को हुई थी तथा इसका बजट 220 करोड़ है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऐसा ही एक प्रोजेक्ट जो की 35 मेगावाट का है, गुजरात में भी लगा है लेकिन इसकी लागत 144 करोड़ है। वहीं गुजरात में इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ओएंडएम के तहत 10 साल तक इस प्रोजेक्ट की मरम्मत तथा रखरखाव की भी जिम्मेदार होगी। जबकि हिमाचल में लगे एकमात्र प्रोजेक्ट की ओ एंड एम अवधि मात्र 8 साल है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इतनी ज्यादा लागत कैसे हुई उन्होंने बताया कि पेखूवेला प्लांट को बरसात के दिनों में काफी नुकसान पहुंचा था तथा यह 50 प्रतिशत उत्पादन के साथ काम कर रहा है, उन्होंने बताया कि इस हिसाब से अगर 2.90 रुपए प्रति यूनिट बिजली के हिसाब से बिजली आपूर्ति होती है तो 25 साल तक भी इस प्रोजेक्ट की लागत पूरी नहीं हो सकती।जबकि ऐसे प्रोजेक्ट 20 या 25 साल तक के लिए ही होते हैं। उन्होंने बताया कि इस ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के नाम पर प्रदेश सरकार ने 500 करोड रुपए का लोन लिया जिससे चार प्लांट लगा सकते थे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सिर्फ एक ही प्लांट लगाया गया।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…