टीएसी सदस्य छेवांग और सनी ने मेक माय ट्रिप की ओर से सिंचाई और पेयजल योजनाओं के लिए पाइप वितरण करने पर आभार व्यक्त किया है। टीएसी सदस्य सन्नी ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर के प्रयासों के कारण मेक माय ट्रिप ने सीएसआर के तहत स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत पहुंचाने का प्रयास किया है।
हाल ही में खुलासका गांव में भी राशन और जरूरत की वस्तुएं मेक माय ट्रिप की ओर से मुहैया करवाई गई है। यह पाइप करीब दस किलोमीटर की दूरी तक बिछाई जा सकती है। स्पीति के लोगों के लिए मेक माय ट्रिप का प्रयास काफी अहम रहने वाला है।
मेक माय ट्रिप के प्रतिनिधि अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पीति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद के लिए यह पाइप वितरित की जा रही है।