Follow Us:

ममता कुलकर्णी का बड़ा दावा: दाऊद आतंकवादी नहीं था, मुंबई ब्लास्ट में दाऊद की भूमिका इंकार

गोरखपुर में ममता कुलकर्णी का बड़ा बयान — कहा दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था
मुंबई ब्लास्ट में दाऊद की भूमिका से किया इनकार, कहा- उसने कोई बम नहीं फोड़ा
ममता बोलीं- दाऊद से कभी नहीं मिली, लेकिन वो निर्दोष है


अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में ऐसा बयान दिया है जिसने  सबको चौंका दिया  है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था और उसने मुंबई ब्लास्ट नहीं किया। ममता ने कहा कि दाऊद को लेकर फैली सारी बातें झूठी हैं और उसे टेररिस्ट कहना गलत है

ममता कुलकर्णी ने कहा, “दाऊद ने कभी मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया। वो आतंकवादी नहीं है। उसे लेकर जो बातें कही जाती हैं, वो ग़लत हैं।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने ममता के बयान को विवादास्पद बताया है।

ममता ने साफ किया कि वह दाऊद से कभी नहीं मिलीं, लेकिन उन्होंने जो सुना और समझा है, उसके आधार पर उन्हें लगता है कि दाऊद को गलत तरीके से बदनाम किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा कि वो अब पूरी तरह से आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं और साध्वी रूप में समाज सेवा कर रही हैं।

ज्ञात हो कि ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह बाद में फिल्मों से दूर हो गईं और कुछ समय बाद खुद को धार्मिक साधना में लीन बताया। अब उनका यह बयान फिर से उन्हें सुर्खियों में ले आया है।