- खुद को आर्मी का रिटायर्ड बताकर कर रहा था झांसा, पहले मांगे 11 हजार फिर 51 हजार
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर किया कोर्ट में पेश, एडिशनल एसपी ने की पुष्टि
Army Job Scam: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। यह व्यक्ति खुद को आर्मी से रिटायर्ड बताकर लोगों को झांसे में लेता था। एक मामले में नौकरी का लालच देकर उनसे पहले 11 हजार रुपये और नौकरी लगने के बाद 51 हजार रुपये की मांग की। शिकायत मिलने पर धर्मशाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एडिशनल एसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल ने जानकारी दी कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने इस ठग की पहचान और गतिविधियों की पुष्टि के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि यह मामला ठगी के कई अन्य मामलों से जुड़ा हो सकता है, और पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस व्यक्ति ने किसी और को भी इसी तरह शिकार तो नहीं बनाया।
धर्मशाला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जी लोगों से सावधान रहें, जो सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठते हैं। यदि किसी को भी ऐसे व्यक्ति की जानकारी हो या खुद ठगी का शिकार हुआ हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।