कुफरी में दिनदहाड़े व्यक्ति की किडनैपिंग! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

|

Social Media Viral Video: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की किडनैपिंग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  यह घटना 30 मार्च की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। उधर पुलिस का दावा है कि यह किडनैपिंग नहीं है। कर्मी के साथ  जानने वालों ने मजाक किया है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उधर वायरल वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

डियो में दिख रहा है कि एक पेट्रोल पंप कर्मचारी अपने स्थान पर बैठा हुआ था, तभी उसके परिचित दो लोग वहां पहुंचे और उससे हाथ मिलाया। कुछ सेकंड बाद एक कार वहां आकर रुकी और उसमें सवार लोग तथा पहले से खड़े व्यक्ति अचानक कर्मचारी को जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में डालकर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।

पेट्रोल पंप संचालक गोपाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद कुफरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई थी। हालांकि, पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली थी।

इस मामले पर SHO विरलोचन नेगी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, इसीलिए अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई। हालांकि, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।