Manali Murder News: जिला कुल्लू के मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल के दौरान हुई खूनी वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। बुधवार रात करीब नौ बजे वशिष्ठ गांव के 20 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दर्शकदीर्घा में युवक लहूलुहान मिला है।
इस घटना के बाद मनाली में तनाव व्याप्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस वारदात के मद्देनजर विंटर कार्निवाल की प्रमुख आकर्षण “महानाटी” को स्थगित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार युवकों का एक समूह विंटर कार्निवाल का आनंद ले रहा था। उन्होंने साथ बैठकर खाना-पीना और शराब का सेवन किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि एक युवक ने धारदार चाकू से अपने ही दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में वशिष्ठ गांव का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे मनाली क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जगह-जगह नाके लगा दिए हैं और गश्त बढ़ा दी है।
इस हत्याकांड से मनाली के लोग स्तब्ध हैं, जबकि मृतक के गांव वशिष्ठ में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।



