Follow Us:

ई-केवाईसी नहीं करवाई तो डेढ़ लाख राशन कार्ड होंगे ब्‍लाॅक, जल्‍द पूरी करें प्रक्रिया

|

Ration Card E-KYC: जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने बताया कि मंडी जिले में 159250 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से शीघ्र ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। विभाग ने पिछले दो वर्षों से ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी रखी है और तिथि को कई बार बढ़ाया गया है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

जिला में कुल 10,76,821 राशन कार्ड धारकों में से 9,17,437 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हो चुकी है, जबकि शेष 1,59,250 उपभोक्ताओं हैं। यदि केवाईसी नहीं हुई तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे और राशन कार्ड केवल ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अनब्लॉक किए जाएंगे, जिससे उपभोक्ता फिर से राशन प्राप्त कर सकेंगे।

ई-केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से “ई-केवाईसी पीडीएस एचपी” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, वे सीएससी सेंटर या उचित मूल्य की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अन्य राज्यों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी भी अपने गृह राज्य गए बिना ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्हें केवल आधार कार्ड के साथ उचित मूल्य की दुकान पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा।

उपभोक्ता ई-केवाईसी प्रक्रिया को “ई-केवाईसी एंड्रॉइड ऐप,” सीएससी सेंटर, या उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1967 या जिला खाद्य नियंत्रक कार्यालय के फोन नंबर 01905-222197 पर संपर्क किया जा सकता है।