<p>मंडी जिला के बल्द्वाड़ा क्षेत्र में एक साथ 21 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यहां संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। एक सप्ताह में ही यहां 50 के आसपास मामले हो चुके हैं जबकि इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से दो मौतें भी हुई है। जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में अभी तक 352 मामले आ चुके हैं। जिला में संक्रमण बड़ी तेजी से फैलने के चलते लोगों में खौफ है। हालांकि सराज में अब इसका कहर थम गया है लेकिन अब नए मामले बल्द्वाड़ा क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। बुधवार को जिला में 375 सैंपल जांच को लगे हैं जिसमें मंडी शहर के भी कई सैंपल हैं जहां खतरा बढ़ गया है क्योंकि यहां भी एक मौत के बाद स्थिति सामान्य नहीं है। सी.एम.ओ. डा. देवेंद्र शर्मा ने नए मामले आने की पुष्टि की है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>ये लोग हुए संक्रमित</strong></span></p>
<p>सचिन भद्रवाड़, सुभाष-ऊखला, संध्या-ऊखला, पारगी से रजनीश, मीरा देवी, परनिका, अनिल, अरूण, मांचली,कश्मीरा,जीती देवी,दिनेश, जगन्नाथ, राजकुमारी, माहित, अमित, परस वर्मा, वैशाली, विजया, संध्या देवी व अभिषेक चंदेल के नाम हैं। इसमें सुंदरनगर में रह रहे भद्रवाड़ निवासी सचिन को छोडक़र सभी पहले पॉजिटिव आए बंसीलाल के संपर्क हैं। बताया जा रहा है कि 18 लोग एक ही गांव पारगी से हैं और घर में इन्होंने पाठ करवाया था जिसमें हमीरपुर से आए दो पंडित भी संक्रमित हुए थे। अभी ये चैन कहां तक पहुंचती है इसके लिए व्यापक स्तर पर ट्रेसिंग की जा रही है। इधर बताया जा रहा है कि जो पंडित यहां पाठ करने आए थे वे कई और घरों में भी विवाह कराने गए थे जिससे क्षेत्र में संक्रमण और ज्यादा फैलने की आशंका है। </p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>हमीरपुर में भी आए 4 नए मामले</strong></span></p>
<p>वहीं, हमीरपुर में बुधवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर तहसील के गांव थाना लोहारा डाकघर बफड़ीं के 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वह लुधियाणा से लौटा था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 7 में 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। वह गोआ से आया था और होम क्वारंटीन में रह रहा था। देहरादून से लौटे और होम क्वारंटीन में रखे गए धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल के 32 वर्षीय की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। संक्रमण का चौथा मामला गांव नालवीं डाकघर चंगर तहसील हमीरपुर के 38 वर्षीय व्यक्ति का है। वह उड़ी से आया था और उसे भी होम क्वारंटीन में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन चारों लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…