Follow Us:

एसिड अटैक पीड़िता ममता को बेटे ने दी मुखाग्नि, हनुमान घाट में अंतिम संस्‍कार

➤ एसिड अटैक पीड़िता ममता का मंडी में अंतिम संस्कार।
➤ आरोपी पति पर अब हत्या का केस चलेगा, कड़ी सजा की मांग तेज।
➤ शाम छह बजे ITI गेट से चौहट्टा बाजार तक कैंडल मार्च।



हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में दर्द और आक्रोश की लहर आज और गहरी हो गई, क्योंकि एसिड अटैक पीड़िता ममता का शव देर रात मंडी पहुंचा और आज हनुमान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। ममता के बेटे ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। यह वही स्थान है जहाँ ममता ने अपने अंतिम बयान में अपनी अंतिम यात्रा पूरी करने की इच्छा जताई थी। घाट पर मौजूद लोग भावुक होकर रो पड़े और ‘ममता को न्याय दो’ की आवाज लगातार गूंजती रही।

इस दर्दनाक घटना ने अब एक जिले को नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। न्याय की मांग अब जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इसी कड़ी में आज शाम छह बजे ITI गेट से चौहट्टा बाजार तक एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस नेता यदुपति ठाकुर ने जनता से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। स्थानीय महिलाएं, सामाजिक संगठनों और युवा समूहों ने साफ कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ ममता की नहीं बल्कि हर उस महिला की है, जो हिंसा की शिकार बनती है।

ममता ने मरने से पहले अपने आखिरी बयान में कागज पर लिखा कि आरोपी पति नंदलाल को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला 15 नवंबर को उस समय सामने आया जब आरोपी पति ने पहले ममता पर एसिड फेंका और फिर उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया। गंभीर हालत में उसे मंडी से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहाँ वह छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और बुधवार रात करीब 12 बजे उसने अंतिम सांस ली।

परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार आरोपी पति बेवजह शक करता था और पीड़िता को अक्सर प्रताड़ित करता था। ममता ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उसने स्थिति के बारे में बताया था। उसके दो बच्चे हैं — एक बेटा और एक बेटी — जो अब अपनी मां की दर्दनाक मौत के साए में भविष्य की ओर देख रहे हैं।

प्रदेश में इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ममता की बरबाद हो चुकी जिंदगी और मौत बेकार न जाए, और इस केस में जल्द से जल्द फास्ट-ट्रैक ट्रायल हो।