Categories: हिमाचल

मंडी: कोरोना संक्रमण के 2 मामले आने के बाद कई कार्यालयों और अस्पताल में फैला खौफ

<p>मंडी में आए दो कोरोना पॉजटिव मामलों को लेकर मंडी के एक दर्जन से अधिक कार्यालयों में भी दहशत है तो जोनल अस्पताल में भी खौफ बना हुआ है। जैसे जैसे इनके संपर्कों का खुलासा हो रहा है उससे पता चल रहा है कि भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता कुछ दिन पहले किसी मामले को लेकर वन विभाग के कार्यालय में भी गए थे जबकि नेरचौक में कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से भी मिले थे।</p>

<p>यही नहीं यह भी बताया गया कि उनकी पत्नी जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है इन दिनों मंडी जोनल अस्पताल में ही ड्यूटी दे रही है और जहां पर बच्चों का टीकाकरण होता है वहां पर उसकी ड्यूटी है। वह बुधवार को ड्यूटी पर नहीं आई मगर इससे पहले लगातार ड्यूटी पर थी। इसी तरह से मीडिया प्रभारी का सहयोगी मेडिकल कॉलेज में केंटीन का ठेकेदार है। ऐसे में उनके संपर्कों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती ही जा रही है। कई भाजपा नेताओं जो जो उनके साथ उठते बैठते या संपर्क में रहते हैं ने खुद का स्वयं संगरोध में कर लिया है। इनमें भी भय साफ तौर पर समझा जा रहा है। इनके सप्लाई के लिए सामान लाने और अन्य कार्यों के लिए प्रदेश के बाहर के टुअर करने की भी सूचना दी जा रही है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार : DC</strong></span></p>

<p>वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में मानक प्रोटोकोल के अनुसार कार्रवाई की गई है। बुधवार को मंडी शहर और सरकाघाट क्षेत्र में सामने आए 3 पॉजिटिव मामलों में मरीजों को आईसोलेट करके समर्पित कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार में शिफ्ट किया गया है। साथ ही उनके घरों और आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।<br />
प्रशासन का प्रयास है कि कंटेनमेंट जोन जितना व्यवहारिक है उतना ही बनाया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। कंटेनमेंट जोन में एक्टिव केस फाईंडिंग प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को आईसोलेट कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। बफर जोन में भी यदि किसी व्यक्ति में वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या किसी व्यक्ति के पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने की जानकारी मिलती है तो उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट के मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी।</p>

<p>ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कंटेनमैंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। न कोई कंटेनमैंट क्षेत्र में जा सकेगा और न ही वहां से बाहर आ सकेगा। केवल पुलिस बल, मेडिकल सेवा व अन्य प्रशासनिक कार्यों में लगे व्यक्ति जो कंटेनमैंट जोन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी ही आवाजाही रहेगी। कंटेनमैंट क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं के लिए स्वयं सेवक भी तैनात किए गए हैं जो घरद्वार पर लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया करवाएंगे ।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सील नहीं हैं डीसी, एसपी और कोर्ट परिसर</strong></span></p>

<p>उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मंडी में डीसी, एसपी और कोर्ट परिसर सील नहीं किए गए हैं। कॉंटैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया के चलते केवल अनावश्यक आवाजाही को नियंत्रित किया गया है। अत्यावश्यक कार्यों के लिए ऑफिस आने वालों लोगों को कोई पाबंदी नहीं है। बता दें बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के कोर्ट व डीसी ऑफिस परिसर में आने की हिस्ट्री सामने आई है।</p>

<p>&nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(6388).jpeg” style=”height:850px; width:650px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

जानें, किस राशि के जातकों को मिलेगी सफलता और किसे रखना होगा संयम

Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…

48 minutes ago

जीपीएस की गलती बनी जानलेवा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत

Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में  एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…

14 hours ago

एनसीसी स्थापना दिवस पर मंडी में रक्तदान शिविर, 50 कैडेटों ने दिखाया उत्साह

NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…

15 hours ago

यहां पढ़ने वाले पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे:धर्माणी

Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…

15 hours ago

हिमाचल में सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं के आरक्षण पर विचार कर रही सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…

16 hours ago