Follow Us:

मंडी: एक साल से लंबित हैं पुलिस पेंशनरों के मामले

desks |

पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन ने रोष जताया कि कई पेंशनरों के मामले पिछले एक साल से महालेखाकार के कार्यालय में लंबित पड़े हुए हैं और स्वीकृति नहीं हुई है। शुक्रवार को पुलिस लाइन मंडी में एसोसिएशन के प्रधान परमानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक के बाद जिन पेंशनरों का देहांत हुआ है उनके निधन पर शोक जताया गया।

जोगिंदरनगर के एक गांव में पूर्व पुलिस कर्मी रिखी राम की हत्या पर कड़ा रोष जताया तथा इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। बैठक में महालेखाकार से आग्रह किया गया कि पुलिस पेंशनरों के सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाए।

यह भी मांग की गई कि पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिल जो एक साल से भी अधिक समय से भुगतान का इंतजार कर रहे हैं को बजट देकर इनका भुगतान किया जाए। पुलिस पेंशनरों ने बरसात के कारण प्रदेश में आई विपदा में अपने को सरकार के साथ खड़ा बताते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही।