लंबे अंतराल के बाद आखिर बुधवार को तेज हवाओं और गर्जना के साथ बादल बरस ही गए। कुछ दिनों से गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी थी और उमस भी हो गई थी। आसमान में गर्द जैसी भी जमा भी हो गई थी। मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार दो दिन तो कुछ नहीं हुआ मगर बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ घंटों तक बारिश होती रही। कई जगह पर ओले भी गिरे तो आसमानी बिजली भी खूब चमकी।
मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के गांव बाड़ा में एक 67 साल की महिला जब खराब मौसम के चलते अपनी भेड़ बकरियों के साथ वापस घर की ओर लौट रही थी तो अचानक उस पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली इतनी तेजी से गिरी कि यह महिला लक्ष्मी पत्नी उत्तम सिंह बुरी तरह से घायल हो गई। इसकी टांगों, मुंह, छाती व शरीर के कई भागों पर जख्म हो गए व खून बहने लगा। डर के मारे यह लगातार रोने लगी व बेहोशी जैसी हालत में रही। परिजनों ने इसे तुरंत गाड़ी में डाल कर देर शाम मंडी जोनल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बिजली गिरी वहां पर कई कई फुट गहरे गडढे हो गए।
इधर, बारिश के चलते मौसम एक दम से सुहावना हो गया। साथ ही लोगों को बारीक धूल जो खांसी जुकाम का कारण बन रही थी उससे भी कुछ निजात मिल गई। ज्यादा राहत निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे बसे लोगों को मिली जो धूल के कारण बेहद परेशानी में है। कुछ ही समय के लिए सही मगर इस बारिश से कम से कम धूल कम तो हो गई। सड़कों पर जमी धूल भी तेज बारिश में बह गई। जहां गंदम की फसल अभी पकी नहीं है वहां पर इस बारिश का लाभ किसानों को भी मिल गया मगर जहां पर फसल पक गई है, कटाई शुरू हो चुकी है, वहां पर बारिश ने किसानों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी। ऐसे में इस बारिश को कहीं खुशी कहीं परेशानी वाला बताया जा रहा है।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…