मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ज़िला कमेटी मंडी की बैठक हुई। बैठक में बल्ह की उपजाऊ भूमि पर बनाये जा रहे एयरपोर्ट को किसी दूसरी जगह बनाने की मांग की है और बल्ह के किसानों द्धारा किये जा रहे विरोध और संघर्ष को भी अपना सहयोग देने का फैसला लिया है। जिसके तहत आगामी 28 नवंबर को किसानों द्धारा विरोध करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्धारा डिपुओं में मिलने वाले राशन की कीमतों और बिजली और पानी की दरों में की गई वृद्धि का विरोध किया गया और उसे वापस लेने की मांग की है।
माकपा ने सभी रूटों पर बसें चलाने की भी सरकार से मांग की है क्योंकि अभी भी सभी रूटों पर बसें नहीं चल रही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी सदस्य आगामी 26 नवंबर को श्रम कानूनों में किये गये मज़दूर विरोधी बदलावों के ख़िलाफ़ तथा किसानों के ख़िलाफ़ पारित किए अध्यादेशों को वापस लेने की मांग को लेकर होने वाली अखिल भारतीय मजदूर संगठनों की हड़ताल और किसानों के विरोध प्रदर्शनों में भाग लेंगे।
पार्टी ज़िला कमेटी ने फैसला लिया है कि पार्टी की सभी लोकल और खण्ड स्तरीय कमेटियां आगामी पंचायती राज चुनावों में ज़िला परिषद, पंचायत समितियों व पंचायतों में प्रतिनिधि खड़ा करेगी। सीटों की पहचान चुनावों का रोस्टर आने पर की जायेगी। पार्टी ज़िला कमेटी ने प्रदेश सरकार की कोरोना महामारी से निपटने पर चिंता व्यक्त की है और चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग की है।
पार्टी ज़िला सचिव कुशाल भारद्धाज ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार उसके बारे में जरूरी उपाए नहीं कर रही है और न ही जरूरत के अनुसार वितीय सहायता प्रदान की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को भी कोई सहायता नहीँ दी जा रही है और उन्हें अपने घरों में स्वयं ही ईलाज करने की सलाह दी जा रही है। बिना तैयारी के स्कूलों को खोलना भी सरकार का ग़लत फैसला था जिसके कारण संक्रमण फैला है। पार्टी ने फोरलेन में जा रही जमीनों के मुआवज़े में केंद्र सरकार द्धारा की गई 40 प्रतिशत कटौती का भी विरोध किया है और मांग की है कि मुआवज़े की राशी बढ़ाई जाए।