क्रिकेटर ऋषि धवन ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी को 1 लाख रुपए का अंशदान दिया है। सोमवार को ऋषि धवन ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को उनके कार्यालय में जाकर यह चेक भेंट किया। क्रिकेटर ऋषि धवन मंडी शहर से संबंध रखते हैं। वे टीम इंडिया के सदस्य रह चुके हैं। जबकि हिमाचल की रणजी टीम के नियमित सदस्य हैं।
कोरोना वायरस के चलते गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से दानी सजनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की गई थी कि वे अपनी ओर से मदद करने केलिए कुछ न कुछ अंशदान अपनी ओर से करें। इसी कड़ी में कई संस्थाओं और दानी सजनों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है। क्रिकेटर ऋषि धवन जो इन दिनों अपने घर पर ही हैं ने भी अपनी ओर से एक लाख रूपए का चेक उपायुक्त के माध्यम से जिला रैडक्रास सोसायटी को दिया है।