हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति /जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार व मंडी जिला प्रशासन से मांग की है कि मंडी न्यायालय परिसर में की प्रतिमा को शीघ्र अति शीघ्र स्थापित किया जाए।
रविवार को मंडी के भोला भवन में जिला अध्यक्ष तेज लाल चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह भी मांग सरकार से की गई कि रोस्टर प्रणाली को सही तरीके से लागू किया जाए, सरकारी नौकरियों में बैकलॉग भरा जाए.
मंत्रीमंडल व निगम बोर्डों में इन वर्गों को समुचित भागीदारी दी जाए। इस बैइ क में कोर ग्रुप व मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचारों व ज्वलंत मुद्दों पर बढ़ चढ़ कर हुई चर्चा में भाग लिया। जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई.