जिला मंडी को ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' योजना के तहत "प्रभावी समुदाय सगाई" श्रेणी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय बालिका दिवस यानि 24 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
बेशक बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान जिस से शुरू हुआ उसमें हिमाचल का मंडी जिला अव्वल दर्ज़े का प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है लेकिन सत्य तो यह है कि आये दिन होने वाली बेटी विरोधी गुनाह की खबरें समाज के मानचित्र पर पुती पिछड़ेपन की कालिख को उजागर कर देती है जिससे हम यह साफ़-साफ़ कह सकते है कि-“चलना अभी बहुत दूर है इस तनहा सफर में, अपनी बेटी को बस संभाले रखना रे हिमाचल” !