Follow Us:

मंडी: पानी की समस्या को लेकर झलवाण गांव के लोगों में रोष

|

पी.चंद।

मंडी: अभी गर्मियों ठीक से शुरू भी नहीं हुई की लोगों को पानी की दिक्कत सताने लगी है। ताजा मामला मंडी जिला की ग्राम पंचायत झलवाण से सामने आया है। यहां लोगों कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नव सृजन महिला मंडल झलवाण की अध्यक्षा पवित्रा शंकर का कहना है कि उनके गांव झलवाण में काफी समय से पानी की किल्लत है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा उनके गांव झलवाण में बने टैंक से अन्य गांव को पानी की सप्लाई दी जा रही है जबकि गांव झलवाण में पहले से ही पानी की सप्लाई बहुत कम है।

उन्होंने जल शक्ति विभाग से अनुरोध किया है कि टैंक में उचित मात्रा में पानी का जलभराव किया जाए ताकि लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े। लोगों का कहना है कि गांव झलवाण से अन्य गांव के लिए पानी की सप्लाई करने नहीं दी जाएगी।

वहीं, इस बारे में जब जल शक्ति विभाग जोगिंदरनगर के सहायक अभियंता सूक्ष्मनाग से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके पास गांव में टैंक बनाने का प्रस्ताव आ गया है। जल्द ही गांव में नए टैंक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।