Follow Us:

14 को मनाई जाएगी मां धूमावती जयंती

|

मंडी, 12 जून: हर साल की तरह इस साल भी जय मां धूमावती जयंती 14 जून को मनाई जाएगी। यह जानकारी देेते हुए माता के हारू मंदिर कमेटी व हिम क्लब धूमा देवी के प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें, हम है हिमाचली ग्रुप एवं शर्मा ब्रदर्स महामाई  का गुणगान करेंगे जबकि श्याम फ्रूट कंपनी कांगणी सब्जी मंडी की ओर से मां के विशाल भंडारे का आयोजन करेंगे। मंदिर कमेटी व अन्य प्रबंधकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह इस आयोजन में भाग लेकर पुण्य के भागी बने।