Follow Us:

मंडी: थुनाग में 240 करोड़ की लागत से बनेगा औद्यानिकी एंव वानिकी महाविद्यालय

डेस्क |

मंडी के थुनाव में करीब 240 करोड़ की लागत से औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने महाविद्यालय परिसर का शिलान्यास किया। 52 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में इमें महाविद्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसमें प्रशासनिक खण्ड, पुस्तकालय भवन, खेल मैदान, व्यायामशाला, सभागार, शॉपिंग सेंटर, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रों और छात्राओं के लिए अलग छात्रावास और एक पीजी छात्रावास की सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाविद्यालय में आठ प्रशासनिक खण्ड होंगे, जिसमें चार औद्यानिकी महाविद्यालय और चार वानिकी महाविद्यालय तथा अन्य सम्बन्धित अधोसंरचना के लिए होंगे। प्रथम चरण में छात्रों और छात्राओं के लिए दो छात्रावास, एक प्रशासनिक खण्ड और एक शैक्षणिक खण्ड का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्र में बागवानी विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।