RKS Budget Approval: क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की बैठक उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹2.42 करोड़ के प्रस्तावित व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, वर्तमान वर्ष में किए गए खर्च की कार्योत्तर स्वीकृति भी दी गई।
उपायुक्त ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया और कहा कि अस्पताल प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ कार्य करना होगा।
स्वीकृत व्यय में मुख्य बिंदु:
बैठक में विभिन्न आवश्यक सुधार और सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निम्नलिखित कार्यों के लिए बजट को मंजूरी दी—
📌 अस्पताल परिसर की मरम्मत और रखरखाव
📌 अस्पताल स्टाफ का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव
📌 वॉटर कूलर और गीजर की मरम्मत
📌 स्पेशल वार्ड के लिए अलमारियों की खरीद
📌 मोटराइज्ड बेड्स और अन्य उपकरणों की मरम्मत
📌 सीसीटीवी कैमरों और एक्स-रे मशीन की मरम्मत
📌 स्टेशनरी और अन्य प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए व्यय
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतिबद्धता
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आरकेएस द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वीकृत बजट का उपयोग अस्पताल की कार्यक्षमता बढ़ाने और मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने में किया जाए।
उपस्थित अधिकारी एवं सदस्य
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. डीएस वर्मा, एमओएच डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण विकास) गोपी चंद पाठक, असिस्टेंट कंट्रोलर (फाइनेंस) प्यारे लाल सहित गवर्निंग बॉडी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।