➤ मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे भारी बारिश से रात 12 बजे बंद
➤ डयोड के पास भूस्खलन से यातायात पूरी तरह ठप, नौ मील में ट्रैफिक रोका गया
➤ एक बरात भी फंसी, दूल्हे को पुलिस ने सुरक्षित निकाला
हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश ने राज्य के प्रमुख यातायात मार्गों को बुरी तरह प्रभावित किया है। शनिवार देर रात मंडी से कुल्लू को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग डयोड के पास तीन अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन के कारण रात करीब 12 बजे पूरी तरह बंद हो गया। सुबह मार्ग खुला, लेकिन चंद घंटों के बाद चार मील के पास भारी भूस्खलन से मार्ग फिर बंद हो गया है। मार्ग जल्द खुलने के आसार कम हैं। तब तक वैकलपिक वाया बजौरा मार्ग से वाहनों काे भेजा जा रहा है।
रात के अंधेरे में पहाड़ियों से अचानक बड़े पत्थर और मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। एहतियातन पुलिस ने नौ मील के सेफ जोन पर ट्रैफिक रोक दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इन कतारों में पर्यटक वाहन, ट्रक, बसें और स्थानीय लोग फंसे रहे।
एएसआई अनिल कटोच तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया। पुलिस और प्रशासन ने हाईवे पर फंसे यात्रियों को आश्वासन दिया है कि स्थिति जल्द सामान्य की जाएगी। सुबह करीब 10 बजे हाईवे को एकतरफा आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया और भारी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हैं।
इस दौरान एक बारात भी भूस्खलन के कारण फंस गई, जो मंडी के दुदर से स्नोर के ज्वालापुर जा रही थी। कैंची मोड़ के पास सड़क बंद होने से पुलिस ने दूल्हे को अन्य वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें। मंडी जिले में फिलहाल दो नेशनल हाईवे समेत कुल 209 सड़कें बंद, 272 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 175 पेयजल योजनाएं बाधित हैं।



