Follow Us:

मंडी-कुल्लू NH पर गिरा पहाड़ी का मलबा, चपेट में आया मालवाहक ऑटो

हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश नेकहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है.

पी.चंद |

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश नेकहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है. पहाड़ी से पत्थर व मलवा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है.

मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

जानकारी के अनुसार, मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के घ्राण के पास शाम 7:00 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया. पहाड़ी से एकाएक पत्थर व चट्टान गिरने से उसकी चपेट में मालवाहक ऑटो भी आ गया. पुलिस अधीक्षक ने मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.