नगर निगम मंडी अब एक्शन मोड में नजर आने लगा है। शहर के बाजारों में रास्ते, फुटपाथ, गलियों व सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। लोगों की शिकायतें थी कि कारोबारियों ने अपनी दुकानों का सामान रास्तों, गलियों, फुटपाथों व सड़कों पर सजा रखा होता है जिससे चलने वालों को दिक्कत होती है। साथ ही शहर की सड़कों के साथ बनाए गए पैदल पथ की खस्ताहाली को लेकर भी लोगों की शिकायतें हैं कि इन पर डाले गए लोहे के जाले तीन चार साल में ही टूट गए हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोग गिर रहे हैं। इन शिकायतों को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार ने शहर के कारोबारियों, रेहड़ी फहड़ी व अन्य काम करने वालों से आग्रह किया था कि वह रास्तों पर जो भी अतिक्रमण है उसे 23 जून से पहले पहले हटा दें अन्यथा इसके बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
इसी कड़ी में बुधवार सुबह ही नगर निगम मंडी की टीमें पुलिस को साथ लेकर अभियंता जितेंद्र कौशल की अगुवाई में शहर में निकली और पूरे शहर में अतिक्रमण करने वालों को चेताया, उनका सामान हटाया, उन्हें अपनी हद में ही बने रहने की हिदायत दी। अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि अब उनका सामान रास्ते में रखा पाया गया तो उसे सीधे उठाकर जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही चालान भी किया जाएगा। हालांकि नगर निगम ने सामान को जब्त करने के लिए गाड़ी भी साथ रखी थी मगर पहले दिन ज्यादा सख्ती न करके अतिक्रमणकारियों को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसके बाद सख्ती की जाएगी और सामान जब्त करने के साथ साथ जुर्माना भी मौके पर वसूला जाएगा।