<p>जिला मंडी के सुंदरनगर की चांबी पंचायत के अंतर्गत आने वाले मझरोट गांव का 24 वर्षीय प्रकाश बिना इलाज के पिछले 4 माह से बिस्तर पर ही है।परिजनों के पास पैसे ना होने के चलते उसका इलाज अभी भी शुरू नहीं हो पाया है।हालाकि परिवार आईआरडीपी में है और हेल्थ कार्ड भी बना हुआ है लेकिन सब कुछ गरीब परिवार के लिए व्यर्थ साबित हो रहा है।</p>
<p>प्रकाश के पिता सुखराम और माता बिमला देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दोनों अनपढ़ है।परिवार में दो बेटियां अविवाहित है और दूसरा बेटा अक्षम है। उनका बेटा प्रकाश मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रहा था कि एक दिन काम के दौरान उनके बेटे के ऊपर बेड गिर गया जिससे उसका पूरा शरीर पूरी तरह से बेजान हो गया है। उसे सुंदरनगर, मंडी और शिमला के सरकारी अस्पतालों में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करने में असमर्थता जताते हुए उसे पीजीआई ले जाने की सलाह दी।</p>
<p><strong><span style=”color:#c0392b”>बिन पैसों के PGI से बीमार बेटे को वापिस ले आए असहाय मां-बाप</span></strong></p>
<p>पीजीआई में दो दिन इमरजेंसी में रखने के उपरांत पैसे ना होने के चलते और कोई भी मदद ना मिलने के चलते उन्हें बिना ईलाज के ही बेटे को वापिस लाना पड़ा।अब बिना ईलाज उनके बेटे के शरीर पर जख्म पड़ने शुरू हो गए है जिनके उपचार के लिए वह बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में अस्पताल में भर्ती है ।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(2042).jpeg” style=”height:400px; width:650px” /></p>
<p>उन्हें सरकार व समाज से अभी तक कोई भी किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई है।उनके पास बेटे को चंडीगढ़ में ले जाने के लिए पैसा नहीं है। उनका परिवार आईआरडीपी में हैं। लड़के का स्वास्थ्य कार्ड भी बना हुआ है लेकिन, दवाईयां बाजार से खरीदने पड़ रही हैं। मां-बाप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को पीजीआई भेजने और वहां पर ईलाज की पूर्ण व्यवस्था निशुल्क करवाई जाए। वहीं, उन्होंने बेटे के ईलाज को मदद के लिए 82198 54998 व 98822 49708 पर सम्पर्क करने का आग्रह किया है।</p>
<p> </p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…