Follow Us:

मंडी : लड़भडोल की नवनिर्मित पंचायत भगेहड़ में स्वास्थ्य सुविधा न होने से लोग हो रहे परेशान

पी. चंद |

लड़भडोल तहसील के अंतर्गत नवनिर्मित पंचायत भगेहड में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान रमेश चंद राठौर ने बताया कि भगेहड की डिस्पेंसरी 2 साल से बंद पड़ी है । वहां पर कोई भी स्टाफ नहीं है और कोई स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं है । हालांकि यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी महीने में एक बार यहां आते हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि भगेहड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला है कई बार बच्चों को खेलते समय भी चोट लग सकती है और बुजुर्गों अन्य लोगों को बीमारी में असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके लिए स्वास्थ्य सुविधा का होना अनिवार्य है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश से विनती की है कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ शरारती तत्व उनकी पंचायत के कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं , जो कि बिल्कुल गलत बात है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।