Police arrest couple for drug smuggling: मंडी जिले में पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 13.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस दौरान एक कार (नंबर-एचपी 33 बी 7787) से 2 लोग सवार थे, जिनमें एक युवक और युवती शामिल थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो इस वाहन से चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय रोहित धीमान, निवासी सुंदरनगर और 23 वर्षीय भारती गुलेरिया, निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले पुलिस ने सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुलिस ने हैरोइन और चरस के साथ कार में सवार युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। यह भी कार सवार थे। इस दौरान एक कार की जांच में उसमें सवार मंडी जिले के दरवाथू, डाकघर लोहारा निवासी कशिश कुमार पुत्र रोशन लाल और सुंदरनगर के महादेव निवासी आकांक्षा पुत्री नवीन सेन के कब्जे से 0.600 मिलीग्राम हैरोइन और 1.500 मिलीग्राम चरस बरामद की है.