हिमाचल

रूठी वंदना मान गईं, अब चलेंगी भाई के साथ

मंडी ( बीरबल शर्मा ): धर्मपुर से भाई को टिकट मिलने से नाराज हुई बहन आखिर भैया दूज के दिन अपने को रोक नहीं सकी और अपनी पंचायत में पिता सहित चुनावी दौरे पर आए उम्मीदवार भाई को न केवल सम्मानित किया बल्कि उसके साथ गले मिल कर यह भी ऐलान कर दिया कि अब कोई गिला शिकवा नहीं है, भाई की जीत के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करूंगी। जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने इस बार अपनी जगह अपने बेटे रजत ठाकुर को भाजपा को टिकट दिलवाया है।

जैसे ही रजत ठाकुर के लिए भाजपा का टिकट घोषित हुआ तो पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए तैयार बैठी महेंद्र सिंह की बेटी जिला परिषद सदस्य व प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री वंदना गुलेरिया बुरी तरह से खफा हो गई। उन्होंने अपनी फेसबुक पर यहां तक पोस्ट डाल दी कि टिकट तो दिल्ली से लाया जा सकता है मगर वोट तो जनता से ही मिलेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि बलि हमेशा बेटियों को ही क्यों देनी पड़ती है। उन्होंने भाजपा से भी त्यागपत्र देने का एलान कर दिया।

यही नहीं उनके कांग्रेस में शामिल होने तक की चर्चाएं शुरू हो गई। उसे मनाने के लिए स्वयं महेंद्र सिंह ठाकुर अपनी पत्नी के साथ उनके घर गए वह नहीं मानी। रजत ठाकुर के लिए अपने ही चुनाव क्षेत्र में बहन के बागी होने से स्थिति असहज होने लगी थी कि वीरवार को एक चुनावी कार्यक्रम वंदना की स्थानीय पंचायत चोलथरा में रख दिया गया। वीरवार को भैया दूज भी थी। ऐसे में अपनी पंचायत में पिता व भाई के चुनाव प्रचार के आने से बहन का दिल पसीज गया और वह न केवल कार्यक्रम में शामिल हुई बल्कि उसने भाई को भाजपा चुनाव चिह्न वाली टोपी पहनाई, उसे सम्मानित किया और उससे गले मिल कर विजयी चिह्न भी बनाया।

इस मौके पर उसने कहा कि विकास को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष अपनी बात रख दी है। आज भाजपा उम्मीदवार रजत ठाकुर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है ताकि धर्मपुर के विकास को और आगे ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हाथों चोलथरा में पोलिटेक्निक कालेज का शिलान्यास करवाया जाएगा।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

10 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

11 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

11 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

11 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

11 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

13 hours ago