Follow Us:

मंडी शिवरात्रि महोत्सव में कम नहीं हो सकती देवलुओं की संख्या, संबर्धन समिति ने दिया डीसी को ज्ञापन

बीरबल शर्मा |

देव संस्कृति एवं संबर्धन समिति मंडी ने उपायुक्त मंडी जो शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष भी हैं को एक ज्ञापन सौंप कर उनका ध्यान समिति के निर्णय से प्रभावित होने वाली देव परंपराओं की ओर दिलाया है तथा आग्रह किया है कि देव परंपराओं को देखते हुए ही निर्णय लिए जाएं। समिति के प्रधान बलबीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में उपायुक्त को बताया गया कि देवी देवता जब भी अपने भंडार से चलते हैं तो हर घर से एक व्यक्ति को सेवा में साथ चलना आवश्यक होता है अन्यथा देव प्रकोप का भागी होने का डर रहता है। यदि देवलुओं की तादाद को सीमित करने के आदेश दिए गए तो कई तरह के विवाद पैदा हो सकते हैं।

समिति ने अपनी एक अन्य मांग में उपायुक्त से यह भी जानना चाहा कि मेले के दौरान देवलुओं के रहने की क्या व्यवस्था है, अक्सर मेले के दौरान एक कमरे में 50-60 देवलुओं को ठहराया जाता है, ऐसे में सामाजिक दूरी रखना मुश्किल होता है। अब जबकि कोविड वैक्सीन भी आ चुकी है तो इस तरह की शर्तों को हटा दिया जाए। समिति ने यह भी जानना चाहा कि मेला समिति के पास कितने पंजीकृत देवी देवता हैं, जो पंजीकृत नहीं हैं व व्यक्तिगत देवी देवता हैं वह कितने हैं। यह जानकारी भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है।