कोटली तहसील की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के मढोखर गांव के रहने वाले जीवन लाल को आईटीबीपी में बहेतर सेवाएं देने के लिए गणंतत्र दिवस पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसको लेकर द्रुब्बल पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है।
बता दें कि जीवन लाल 37 वर्ष पहले आईटीबीपी में भर्ती हुए थे जिसके बाद उन्हें बहेतर सेवाएं देने के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। जीवन लाल वर्तमान में आईटीबीपी हरियाणा में इंस्पैक्टर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर जीवनलाल ने खुशी जाहिर करते हुए आगे भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना फर्ज निभाने की बात कही है।