हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जब से मणिमहेश यात्रा शुरू हुई है, लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा को दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुछ श्रद्धालु यात्रा से पहले ही हादसे का शिकार हो रहे है तो कुछ यात्रा के बाद।
अब ताजा हादसा मणिमहेश यात्रा के दौरान चंबा जिले के मां भरमाणी रोड पर देखने को मिला।
यहां यात्रा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 3 लोगों की मौत होने की सूचना है।
हादसे में करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं- जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर से चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह बुधवार को करीब 9 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में
1. नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट उम्र 21 वर्ष
2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट उम्र 39 वर्ष
3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक पठानकोट यह लोग शामिल है।
वहीं घायलों में
1. आरती पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट उम्र 40 वर्ष ।
2. मानव पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी पठानकोट उम्र 22 वर्ष ।
3. विवेक कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर उम्र 22 वर्ष ।
4. सौरव पुत्र सुमन कुमार निवासी पटेलचौक पठानकोट उम्र 33 वर्ष
5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी पठानकोट उम्र 45 वर्ष
6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट उम्र 34 वर्ष
7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट उम्र 27 वर्ष
8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट उम्र 33 वर्ष
9. आशीष पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष
10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट उम्र 17 वर्ष शामिल है।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग HP02C-0345 नंबर टैक्सी कार में सवार होकर जा रहे थे।
इसी बीच भरमाणी सड़क मार्ग पर इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव कार्य अभियान तेज कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
एडीसी कुलबीर सिंह राणा ने हादसे की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि बीती शाम चंबा के भरमौर में पहाड़ी से पत्थर गिरने से पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। जबकि बैजनाथ के दंपति घायल हुए थे। इसके अलावा 24 अगस्त को चंबा में पंजाब के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इसमें एक युवक की मौत और 3 लोग घायल हो गए थे।
वहीं, 23 अगस्त को दिल्ली के श्रद्धालु की गौरीकुंड के पास अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी।
ऐसे में मणिमहेश यात्रा आने वाले श्रद्धालु गाड़ी चलाते समय जरूर संयम बरते, किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें, ताकि किसी भी तरह के हादसे का शिकार न हो।
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…