-
शिमला जिला के हाटकोटी में सुबह 10:30 बजे चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग
-
आग से 15 से अधिक कमरे जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान हुआ
-
सोशल मीडिया पर फायर ब्रिगेड की देर से पहुंचने को लेकर उठे सवाल
Hatkoti Fire: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के हाटकोटी क्षेत्र में आज सुबह एक चार मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। यह मकान रिटायर्ड अधिकारी सुंदर लाल का बताया जा रहा है, जिन्होंने इस भवन का निर्माण महज 4-5 महीने पहले ही पूरा करवाया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग तीसरी मंजिल से भड़की और तेजी से पूरे मकान में फैल गई।
आगजनी की इस घटना में मकान के 15 से अधिक कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, और आसपास के अन्य घरों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है, जबकि स्थानीय लोग भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं। हालांकि, अग्निकांड के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिल रही है। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, जबकि हाटकोटी से रोहड़ू फायर स्टेशन की दूरी महज 10 से 12 किलोमीटर बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि दमकल वाहन करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस गंभीर लापरवाही को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। आग की सही वजह और जिम्मेदारों की जांच की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं।



